टैली से परिचय

टैली से परिचय (Introduction to Tally)




टैली शुरू करने से पहले हम आपको ये बताना चाहते है के टैली को कोई भी व्यक्ति सीख सकता है। कॉमर्स वाला भी और बिना कॉमर्स वाला भी। टैली भारत के इलावा और भी बहुत से देशो में प्रयोग होती है। हम आपको Tally.ERP 9 पर काम करना सिखयेगे।

किसी भी बिज़नेस को ठीक ढंग से चलने के लिए और उसमे से लाभ कमाने के लिए  ये आवश्यक के उस बिज़नेस का हिसाब किताब ठीक ढंग से रखा जाये ,पहले के ज़माने में बिज़नेस का हिसाब किताब रखने के लिए बहुत सी किताबें लगाई जाती थी, जिन पर सारे बिज़नेस का हिसाब किताब रखा जाता था, किताबो पर हिसाब किताब करने में घंटों लग जाते थे और गलती होने के चांस भी बहुत जयादा थे.

पर आज के ज़माने में कोई भी बिज़नेस हो सब का हिसाब किताब कंप्यूटर पर ही होता है. कंप्यूटर की मदद से आज हम अपना हिसाब किताब बहुत कम समय में कर लेते है और कंप्यूटर की सहायता से गलती होने के चांस भी बहुत कम होते है.


कंप्यूटर पर एकाउंट्स का काम करने के लिए किसी किसी सॉफ्टवेयर की ज़रुरत पड़ती है. बाजार में  बहुत से एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर उपलभद है।  पर आज सब से जयादा टैली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल हो रहा है।  जो सिखने में भी बहुत आसान है। और कोई भी व्यक्ति इसको सीख सकता है।  

No comments:

Post a Comment