कंप्यूटर से परिचय

कंप्यूटर का हमारी ज़िंदगी में क्या महत्व है?

दोस्तों आज के समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिस ने कंप्यूटर न देखा हो या फिर कंप्यूटर के बारे में न सुना हो. कंप्यूटर आज हमारी रोज़ाना की ज़रूरतों में से एक बन चूका है. आज शायद ही कोई ऐसा कार्य हो जिसमें कंप्यूटर का प्रयोग न होता हो. तो दोस्तों आइये जानते है कि कंप्यूटर वास्तव में है क्या?

दोस्तों कंप्यूटर एक ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो हमारे लिए लगभग दुनिया के सारे काम कर सकती है.  आज हम कंप्यूटर पर बड़ी से बड़ी कैलकुलेशन से ले कर बहुत से काम कर सकते है जैसे गाने सुनना, वीडियो गेम खेलना , मूवी देखना, मौसम की जानकारी , ताज़ा ख़बरें , इंटरनेट चलाना, कुंडली देखना ये सभी काम हम कंप्यूटर पर कर सकते है.
आज यदि हम अपने रसोई घर में माइक्रोवेव चला रहे है, फुल्ली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन में कपडे धो रहे है, दुनिया चाँद और मंगल ग्रह पर पहुँच गयी है, अपनी कार की व्हील बैलेंसिंग करवा रहे है, आज हम अपने मोबाइल पर देख कर ये जान पाते है कि रेलगाड़ी कोनसे स्टेशन पर है, कोनसे दिन बारिश होगी, क्रिकेट मैच के लाइव स्कोर अपने मोबाइल पे देखना या लाइव मैच अपने कंप्यूटर पर देखना , ये सब कंप्यूटर के कारन ही सम्भव हो पाया है.
आज हम अपने कंप्यूटर पर बैठ कर मीलो दूर दूसरे देशो में बैठे अपने दोस्तों और रिश्तेदारो से बात कर सकते है उसको देख सकते है.

दोस्तों ये सब पड़कर आप जान गए होगे के कंप्यूटर का हमारी ज़िंदगी में क्या महत्व है.

1 comment: