कंप्यूटर की पीढियां और विवरण

कंप्यूटर की पीढियां और विवरण

अभी तक हम कंप्यूटर की पांच पीढ़ियों के बारे में जानते है.
निम्न कंप्यूटर के मुख्य पाँच पीढ़ियों रही हैं

पहली पीढ़ी
पहली पीढ़ी की अवधि - 1946-1959 वैक्यूम ट्यूब आधारित है। इस कम्प्यूटर मे लगभग 18,000 वैक्यूम ट्यूब , 70,000 रजिस्टर और लगभग पांच मिलियन जोड़ थे । यह कम्प्यूटर एक बहुत भारी मशीन के समान था । जिसे चलाने के लिए लगभग 160 किलो वाट विद्युत उर्जा की आवशयकता होती थी।
इस पीढ़ी के कुछ कंप्यूटर थे:
ENIAC
EDVAC
UNIVAC
IBM-701
IBM-650


द्वितीय पीढ़ी
दूसरी पीढ़ी की अवधि: 1959-1965 ट्रांजिस्टर आधारित है। अब वैक्यूम ट्यूब का स्थान ट्रांजिस्टर ने ले लिया जिसका उपयोग रेडियो ,टेलिविजन , कम्प्यूटर आदि बनाने मे किया जाने लगा । ट्रांज़िस्टर अधिक विश्वसनीय थे , आकार में कॉम्पेक्ट और कम बिजली की खपत करते थे, वैक्यूम ट्यूबों  की तुलना में तेजी से काम करते थे। इस जनरेशन में असेंबली लैंग्वेज और हाई लेवल प्रोग्रम्मंग लैंग्वेज जैसे के फोर्टों, कोबोल का प्रयोग होता था।
इस पीढ़ी के कुछ कंप्यूटर थे:
IBM 1620
IBM 7094
CDC 1604
CDC 3600
UNIVAC 1108


तीसरी पीढ़ी
तीसरी पीढ़ी की अवधि: 1965-1971 (Integrated Circuit- IC) एकीकृत सर्किट आधारित है। तीसरी पीड़ी के कंप्यूटर में ट्रांज़िस्टर के स्थान पर IC का प्रयोग किया गया। जैक किल्बी द्वारा आईसी आविष्कार किया गया था । एक एकल आईसी में कई ट्रांजिस्टर, रजिस्टर और कपैसिटर होते है।
इस पीढ़ी के कुछ कंप्यूटर थे:
IBM-360 series
Honeywell-6000 series
PDP(Personal Data Processor)
IBM-370/168
TDC-316

चौथी पीढ़ी
चौथी पीढ़ी की अवधि: 1971-1980(VLSI) वीएलएसआई माइक्रोप्रोसेसर आधारित है।
चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में बहुत बड़े पैमाने पर एकीकृत (वीएलएसआई) सर्किट का इस्तेमाल किया गया । चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर, अधिक शक्तिशाली कॉम्पैक्ट, विश्वसनीय, और सस्ते  हो गए । नतीजतन, चौथी पीढ़ी ने  पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) क्रांति को जन्म दिया। सभी हाई लेवल लैंग्वेज जैसे C, C++, Dbase इसी पीढ़ी में प्रयोग की जाती थी।
इस पीढ़ी के कुछ कंप्यूटर थे:
DEC 10
STAR 1000
PDP 11
CRAY-1(Super Computer)
CRAY-X-MP(Super Computer)

पांचवीं पीढ़ी
पांचवीं पीढ़ी की अवधि: 1980 के बाद - ULSI माइक्रोप्रोसेसर आधारित है। पांचवी पीढ़ी में कंप्यूटरों में कृत्रीम बुद्धि का निवेश किया गया है, जिसको आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस भी कहा जाता है। इस जनरेशन में ऐसे कंप्यूटर बन रहे है जो एक इंसान के तरह सोचते है। सारी हाई लेवल लैंग्वेजेज जैसे C and C++, Java, .Net इसी जनरेशन में प्रयोग की जाती है.
इस पीढ़ी के कुछ कंप्यूटर थे:
Desktop
Laptop
NoteBook
UltraBook
ChromeBook




FUTURE ( आने वाला टाइम )










5 comments:

  1. https://www.tech-hindi.in/2020/07/blog-post_18.html


    कंप्यूटर की विशेषता हिंदी में जाने

    ReplyDelete
  2. ओके...

    ReplyDelete